एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: जन सहयोग से 55 सरकारी स्कूलों में बनाई गई 55 स्मार्ट क्लासेस, कलेक्टर ने किया उद्घाटन
इंदौर जिले में “युवाअनस्टॉपबल” संस्था के माध्यम से जन सहयोग द्वारा 55 सरकारी स्कूलों में 55 स्मार्ट क्लास बनायी गई है। इन स्मार्ट क्लास से सरकारी स्कूलों के सैकड़ों बच्चों को शिक्षण-प्रशिक्षण में सीधा लाभ मिलेगा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज बख्शी बाग स्थित सरकारी स्कूल में पहुंचकर स्मार्ट क्लासेस का उद्घाटन किया। यह स्मार्ट क्लास इन्फोसिस, स्पंदन और एसजीएस कंपनियों के सीएसआर फण्ड से बनायी गयी प्रत्येक स्मार्ट क्लास रूम के लिये दो लाख 50 हजार रूपये खर्च किये गये हैं। इस तरह कुल 55 स्मार्ट क्लास के लिये एक करोड़ 37 लाख रूपये से अधिक की राशि खर्च की गई है।