Indore news: देश भर में चला ‘हर घर तिरंगा अभियान’, IDA में कमर्चारियों को सौंपा गया झंडा
पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है. इसी अभियान के अंतर्गत इंदौर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला ने कर्मचारियों को तिरंगे झंडे स सम्मान वितरित किए. साथ ही सभी से अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है.
इंदौर विकास प्राधिकरण में राष्ट्रीय पर्व की हर्षोल्लास देखने मिल रहा है, जहां आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला ने कर्मचारियों को तिरंगा झंड़ा वितरित कर झंडे को अपने-अपने घरों पर लगाने की अपील की है. इस दौरान बड़ी संख्या में आईडीए कर्मचारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया, और अपने-अपने घर तिरंगा लगाने का संकल्प लिया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है, जहां इसी अभियान के अंतर्गत इंदौर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला ने कर्मचारियों को तिरंगे झंडे स सम्मान वितरित किए. साथ ही सभी से अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है.