एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंग
Indore news: इंदौर छुएगा स्वच्छता का सातवां आसमान, खास प्लान हुआ तैयार
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर इन दिनों स्वच्छता का सातवां आसमान छूने की तैयारी कर रहा है, जहां इसी के मद्देनजर बैठक आयोजित की गई बैठक को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा की, माँ अहिल्याबाई की नगरी इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में संपूर्ण विश्व मे एक अलग पहचान स्थापित की है। हम सभी के सम्मिलित प्रयासों से निश्चित रुप से हम स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में स्वच्छता का सातवाँ आसमान छू लेंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 से जुड़े आवश्यक विषयों पर सिटी बस कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त हर्षिका सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।