MP news: अटेर को मिली करोड़ों की सौगात, मंत्री अरविंद भदौरिया ने किया भूमिपूजन
अटेर विधानसभा में विकास कार्यों का सिलसिला जारी है जहां एक बार फिर अटेर विधानसभा को विकास की सौगात दी गई। इस दौरान सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा की, भिंड जिले में विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी, प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए सभी प्रयास कर रही है।
भिंड जिले में 40 करोड़ की लागत के सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन हुआ है इससे जिले के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी और अंतराष्ट्रीय स्तर के मानकों के साथ बाहर के शिक्षको के द्वारा उच्च स्तरीय शिक्षा दी जायेगी। मंत्री भदौरिया ने भिंड क्षेत्र में अनेकों भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा की, सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए अच्छा आधार तैयार होंगा जिसस् शासकीय सेवा और निजी क्षेत्र में जॉब के लिए पहले से ही भूमिका तैयार हो जायेगी। मंत्री भदौरिया ने आयोजित कार्यक्रम में आम जनता की भावना का आदर करते हुए मंच पर नही जाकर सबके साथ बैठकर सबका माला पहनाकर सम्मान किया।