Indore news: सफाई कर्मियों के लिए युवक ने कहे अपशब्द, महापौर के निर्देश पर FIR दर्ज
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव अपने कर्मचारियों के लिए कितने संवेदनशील है, इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली, जब सफाईकर्मियों के खिलाफ अपशब्द कहते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद महापौर ने अपना गुस्सा जाहिर किया, और साफ कर दिया कि इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इंदौर में चंदन नगर के व्यक्ति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें वह शहर की सफाई व्यवस्था पर अनर्गल बयानबाजी करता दिखाई दे रहा है, साथ ही सफाईमित्रों को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहा है, जिस पर शहरवासियों और वाल्मिकी समाज में में रोष दिखाई पड़ रहा है।
वहीं अब इस पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुस्सा जाहिर किया और सफाईमित्रों को लेकर अनर्गल भ्रम फैलाने के मामले में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने की बात कही। आपको बता दें इंदौर को सफाई व्यवस्था में नंबर वन बनाने के मामले में सफाईमित्रों की तारीफ पीएम मोदी से लेकर भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता कर चुके हैं, ऐसे में सफाई व्यवस्था में लगे लोगों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी के चलते अन्य सियासी दलों की तरफ से भी प्रतिक्रिया आ सकती है।