MP news: शिवभक्ति में डूबे MLA जयवर्धन सिंह, कांवड़ यात्रा में हुए शामिल
मध्यप्रदेश की राघौगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह सावन के महीने में शिवभक्ति में डूबे नजर आए, यहां पर वे आरोन नगर में कांवड़ यात्रा में शामिल हुए, जहां पर उन्होंने भगवा झंडा थामकर जमकर बोल बम के जयकारे लगाए, साथ में कांवड़ उठाकर बाबा महाकाल में आस्था प्रकट की।
जयवर्धन सिंह ने कांवड़ उठाकर की भक्ति गुना के आरोन नगर में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कांवड़ यात्रा में शामिल होकर अपनी शिवभक्ति का परिचय दिया, बाबा महाकाल को पसंद सावन के महीने में वे भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आए, इस मौके पर जयवर्धन सिंह ने कांवड़ उठाकर बोल बम के जयकारे भी लगाए, तो उनके साथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु भी खुद को नहीं रोक पाए और जोरदार जयकारों से आसमान गूंजा दिया।
बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है के जयकारों के साथ निकली कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे, जिन्होंने विधायक जयवर्धन सिंह का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।