एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP news: केन्द्र सरकार के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, प्याज निर्यात पर 40 % टैक्स लगाए जाने का किया विरोध
केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा प्याज पर 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी टैक्स लगाए जाने का मामला अब तुल पकने लगा है, जहां मंदसौर के किसानों ने दलौदा और मंदसौर की मंडियों को बंद करने का आव्हान किया है।
दरअसल, केंद्र सरकार के द्वारा प्याज निर्यात पर 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी टेक्स लगाए जाने के विरोधी में किसानों ने मंदसौर में एक आपातकालीन बैठक बुलाई, जहां सरकार को चेतावनी देते हुए जिले की सभी मंडियों को किसान संगठनों ने बंद करने का ऐलान कर दिया
वहीं किसानों की चेतावनी के बाद आगे देखना होगा कि, आने वाले दिनों में सरकार प्याज पर लगाए गए 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी टैक्स को हटाती है या फिर नहीं।