एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MPCA के नए BOSS महाआर्यमन सिंधिया, जल्द मिलेगी क्रिकेट की कमान

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरिदित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नए बॉस बन रहे है, MPCA अध्यक्ष पद पर महाआर्यमन सिंधिया ने नमानांकन दाखिल किया है। यानि अब सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी MPCA की कमान संभालेगी.

सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी मध्य प्रदेश क्रिकेट की कमान संभालेगी , क्योंकि 2 सितंबर को होने वाले मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष के चुनाव के लिए बिसात बिछनी शुरू हो गई है,  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने MPCA चेयरमैन पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।  महाआर्यमन की तरफ से अन्य प्रतिनिधियों ने नामांकन जमा किया है। 

महाआर्यमन सिंधिया इस पद के प्रबल दावेदार है और उनका निर्विरोध चुना जाना भी तय लग रहा है, क्योंकि इस पद के लिए अब तक विपक्ष की तरफ से कोई उम्मीदवार सामने नहीं आया है। 

एमपीसीए के अध्यक्ष का चुनाव 2 सितंबर को होना है, मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन हर 6 साल में चुनाव होते हैं,  सत्ताधारी ज्योतिरादित्य सिंधिया, संजय जगदाले गुट की ओर से सचिव पद के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुधीर असनानी के नाम पर मुहर लगी है। एक अन्य पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर राजीव रिसोड़कर प्रबंधकारिणी के लिए दावेदार बनाए गए हैं। सहसचिव के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर अरुंधति किरकिरे को आगे किया गया है, जबकि कोषाध्यक्ष के लिए पूर्व क्रिकेटर संजीव दुआ आगे आए हैं। पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान संध्या अग्रवाल भी प्रबंधकारिणी सदस्य के रूप में उम्मीदवार हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए विनीत सेठिया को उतारा जा रहा है।

एमपीसीए की नवीन कार्यकारिणी में इंदौर का दबदबा नजर आएगा। सिंधिया की टीम में कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और अंपायर शामिल होंगे। कानून के जानकारों को भी टीम में स्थान मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button