Rewa news: BJP की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए सांसद रवि किशन, जनता को संबोधित किया
इन दिनों रीवा में जन आशीर्वाद यात्रा चल रहीं है, यात्रा का आखिरी दिन है. यात्रा रीवा शहर में भ्रमण करते हुए शाम को सीधी पहुंचेगी. यात्रा में शामिल होने गोरखपुर सांसद व फिल्म स्टार रवि किशन यहां पहुंचे है.
जनता को संबोधित करते हुए रविकिशन ने कहा की, मध्य प्रदेश की जनता किसी झूठ और फरेब में मत फसना अपने आने बाली पीढ़ी का भविष्य बर्बाद न करना. भारतीय जनता पार्टी जिसका चेहरा प्रधानमंत्री मोदी है. कमल चिन्ह है,, संघठन है जिस पर करप्शन का दाग नहीं,,, ये सारे चेहरे फरेबी है इनका इतिहास उठाकर देख लो दीमक की तरह 70 साल देश को चाट गए।
जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने रीवा पहुंचे सांसद रवि किशन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की, आज अमेरिका भारत की तारीफ कर रहा है, भारत को भविष्य बता रहा है. पूरा विश्व भारत को देख रहा।
कुलमिलाकर देखा जाए तो इन दिनो रीवा में जन आशीर्वाद यात्रा चल रहीं है, यात्रा का आखिरी दिन है,, यात्रा रीवा शहर में भ्रमण करते हुए शाम को सीधी पहुंचेगी. यात्रा में शामिल होने गोरखपुर सांसद व फिल्म स्टार रवि किशन यहां पहुंचे है.