Indore news: छुट्टी पर गए शहर के सफाई कर्मी, महापौर और निगमायुक्त ने थामी झाडू
इंदौर में सफाई कर्मियों की छुट्टी होने के दिन जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने हाथ में झाड़ू थाम कर शहर की सफाई का बीड़ा उठाया। इंदौर के महापौर, निगमायुक्त और विधायकों के साथ ही आम जनता शहर में सफाई करते हुए दिखी।
दरअसल, गोगादेव जन्मोत्सव के दूसरे दिन इंदौर में सफाई कर्मियों को अवकाश दिया जाता है। ऐसे में शहर की स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए जनप्रतिनिधि और आम जनता शहर की सफाई करते हैं। इसी के चलते इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत तमाम जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आम जनता के साथ शहर के राजवाड़ा इलाके में सफाई की है।
निगम आयुक्त का कहना है कि, इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाए रखने के लिए आम जनता का भी योगदान रहता है। इसलिए जब सफाई कर्मी एक दिन का अवकाश लेते हैं तो शहर की सफाई का जिम्मा आम जनता के हाथों में होता है, और शहर की जनता हाथों में झाड़ू लेकर शहर की सफाई करती है, ताकि सफाई कर्मियों के अवकाश का असर इंदौर की स्वच्छता पर नजर ना आए।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में सफाई कर्मियों की छुट्टी होने के दिन जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने हाथ में झाड़ू थाम कर शहर की सफाई का बीड़ा उठाया। इंदौर के महापौर, निगमायुक्त और विधायकों के साथ ही आम जनता शहर में सफाई करते हुए दिखी।