एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Gwalior दौरे पर जीतू पटवारी, CM मोहन यादव पर साधा निशाना
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च से मुरैना के रास्ते मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी यात्रा की तैयारियों को लेकर मुरैना और ग्वालियर के दौरे पर हैं.
ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने सरकार को करप्शन, क्राइम और कर्ज पर घेरा, पीसीसी चीफ ने सीएम मोहन यादव को पर्ची वाले मुख्यमंत्री कहकर भी संबोधित किया।
राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले हैं , ये यात्रा 2 मार्च को मध्य प्रदेश में मुरैना के रास्ते प्रवेश अक्रेगी और प्रदेश के कई जिलों में होते हुए 6 मार्च को रतलाम के सैलाना से राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी.