Dewas के रण में बयानों के बम, सियासत में किसमें कितना दम!
लोकसभा चुनाव से पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित देवास शाजापुर लोकसभा सीट पर बयानों के तीर चल रहे हैं, मिशन 2024 से पहले बीजेपी ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दे दी है, मौजूदा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि देवास में कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है, कांग्रेस का कोई भी नेता चुनाव लड़ेगा तो हश्र क्या होगा यह सभी जानते हैं, वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष ने तो पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को चुनाव लड़ने का चैलेंज दे दिया है.
इधर, टिकट के टेंशन से गुजर रही कांग्रेस भी देवास में मजबूत चेहरे की तलाश में है, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि पार्टी कहेगी तो वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं,
बीजेपी का मजबूत गढ़ कहे जाने वाली देवास शाजापुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के सामने मजबूत उम्मीदवार को मैदान में उतारने की रणनीति तैयार कर रही है. इस बीच हल चल है कि पार्टी यहाँ से सज्जन सिंह वर्मा के नाम पर मुहर लगा सकती है. बहरहाल, बीजेपी और कांग्रेस में जिस तरह से बयानबाजी का दौर शुरू हुआ है, उसके बाद देवास की सियासत का माहौल जरूर गर्म नजर आ रहा है.