जीतू पटवारी के निशाने पर BJP, बोले- PM MODI को विरोध पसंद नहीं

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है, जहां राजधानी भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखी है.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. झारखंड के सीएम समेत कई और विपक्षीय नेताओं को गिरफ्तार किया गया. ईडी की जो अब तक कार्रवाई हुई उसमें 95 फीसदी विपक्ष के नेताओं पर हुई. पीएम मोदी को लोकतंत्र में विरोध पसंद नहीं है.
पटवारी ने कहा कि, कांग्रेस के लोभी लोग जो भाजपा में जाना चाहते हैं वह जाएं, भाजपा ने कांग्रेस के खाते सीज किये. भाजपा 25-25 करोड़ एक सीट पर खर्च कर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस ने 50 फीसदी टिकिट युवाओं को दिए.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, 27 तारीख तक बचे हुए टिकिट डिक्लेयर हो जाएंगे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है, जहां राजधानी भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखी है.