एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: कांग्रेस प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी, किसे कहां से मिला टिकट, जानिए

कांग्रेस की चौथी सूची में मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। कांग्रेस की सूची में कई दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल है, जहां दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से तो वहीं कांतिलाल भूरिया को झाबुआ से प्रत्याशी बनाया गया है।
मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूची में सागर से गुड्डू राजा बुंदेला, रीवा से नीलम मिश्रा, शहडोल से फूंदेलाल सिंह मार्को, जबलपुर से एडवोकेट दिनेश यादव, बालाघाट से समरत सारस्वत, होशंगाबाद से संजय शर्मा, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, उज्जैन से महेश परमार, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम से कांतिलाल भूरिया तो वहीं इंदौर से अक्षय बम को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है।