एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: पुलिसकर्मी को भारी पड़ी पुष्पा की शेखावत स्टाइल, हुआ एक्शन

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बाइक पर एक पुलिसकर्मी बैठा था, जिसने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था साथ ही वह पर सिगरेट पी रहा था। इसमें पुलिसकर्मी की पहचान जितेंद्र तंवर के रूप में हुई जो पीआरटीएस में पदस्थ है।
आरक्षक द्वारा बताया गया कि यह वीडियो उसने नहीं बनाया है ना उसने अपनी प्रोफाइल से अपलोड किया है। आरक्षक का यह कृत्य अनुशासन हीनता एवम विभागीय नियमों का उल्लंघन है।
इसी के चलते आरक्षक के खिलाफ हेलमेट नहीं पहनने पर चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही सिगरेट पीने के चलते नगर निगम द्वारा स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई है। आरक्षक के खिलाफ पीआरटीएस डीआईजी महोदय द्वारा विभागीय जांच बैठा दी गई है।