MP News: जीतू पटवारी ने CM को लिखा पत्र, कानून व्यवस्था के लिए लिखी ये बात
मप्र में लगातार घट रही अपराधिक घटनाओं को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लेटर लिखा है। पटवारी ने सीएम को लिखे पत्र में उन्हें असफल मुख्यमंत्री और असफल गृह मंत्री बताया।
जीतू पटवारी ने अपने लेटर में लिखा- मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर बदमाशों के निशाने पर है। इंदौर के कालिंदी गोल्ड इलाके की तरह ही एक और घर में हथियाबंद बदमाश घुस गए। इस घटना का भी सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया है। बदमाश एक कार से नोटों से भरा बैग ले गए हैं। बीते 10 दिन में यह एक और बड़ी वारदात है! आप जानते ही हैं कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरशन के डिपो मैनेजर के घर में घुसे डकैतों का विडियो देशभर ने देखा था। इसके पहले ग्वालियर-चंबल संभाग से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। बदमाश खुलेआम बोल रहे हैं – हमें GST दो! यहां GST का मतलब “गुंडा सर्विस टैक्स” है। यह वही इलाका है जहां आप मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री के रूप में भी संभागीय स्तर की कानून व्यवस्था की बैठक कर चुके हैं।
जीतू ने पत्र के अंत में लिखा हैं कि मैं फिर दोहराना चाहता हूं सुनियोजित अपराध मध्यप्रदेश की पहचान बनते जा रहे हैं। इन्हें नियंत्रित नहीं कर पाने के लिए आप ‘असफल मुख्यमंत्री’ के साथ “असफल गृहमंत्री” के रूप में भी अपनी पहचान बनाते जा रहे है। आपसे फिर अनुरोध करना चाहता हूं कि गंभीर होते जा रहे अपराधों को नियंत्रित करने के लिए अगले 100 दिन की कार्ययोजना जनता के सामने रखें। इस बात का विश्वास भी दिलाएं कि आने वाले 100 दिन तक तो वे निश्चिंत होकर सुरक्षित महसूस कर सकते हैं।