Bhopal में गरजे गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी पर बोला जुबानी हमला
राहुल गांधी ऐसा रॉकेट है जो कभी लॉन्च ही नही होता, ये बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी भोपाल में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान अमित शाह ने राहुल की न्याय यात्रा और कांग्रेस पर जमात जुबानी हमला भी बोला।
लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी भोपाल में कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला, अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी वो रॉकेट है जिसे कांग्रेस 20 से लांच करने की कोशिश कर रही लेकिन वो लॉन्च ही नही होते।
अमित शाह भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हाल में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबन्धन की तुलना कौरवों से करते हुए कहा आज दो खेमे खड़े हैं, जैसे महाभारत के युद्ध में दो खेमे खड़े थे, एक ओर पांडवों का खेमा था और दूसरी ओर कौरवों का। एक और मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा देश भक्तों की टोली जैसी पार्टी खड़ी है। और दूसरी ओर सात परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन खड़ा है।
कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है, और मध्यप्रदेश के फिर से अमित शाह ने कमान अपने हाथ मे ले ली है।