MP: निरसपुर में तेंदुए का आतंक, लगातार हो रहे हमले
![](https://mpnewstv.com/wp-content/uploads/2024/12/vlcsnap-2024-12-09-16h53m08s615-780x470.png)
निसरपुर पंचायत में लगातार तेंदुओं के हमलों और घूमते देखे जाने से किसानों में दहशत का माहौल है. वहीं वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदन नहीं उठाए जाने से ग्रामीण नाराज हैं.
चार दिन पहले किसानों ने दो तेंदुओं को घूमते देखा था, और हिम्मत जुटा कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर जमकर वायरल भी किया था. किसानों ने घटना की जानकारी वन विभाग को भी दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सर्चिंग भी की, लेकिन तेंदुओं को पकड़ने के लिए किसी प्रकार के संसाधन नहीं लगाए गए. पूर्व में बिना स्थान चयन किए पिंजरा लगाया भी गए, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है.
ताजा मामला निसरपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम कोठड़ा का है, जहां मधु धनगर के खेत पर बने बाड़े में तेंदुओं ने बाड़े में घुस कर गाय के बछड़े को शिकार बनाया. इस घटना से किसान दहशत में है. वहीं पूरे क्षेत्र के किसानों में दहशत बनी हुई है.