MP: कांग्रेस छोड़ने वालों को जीतू पटवारी का संदेश, BJP पर साधा निशाना
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वाले नेताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जहां इससे अब कांग्रेस परेशान नजर आ रही है. इस बीच अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दलबदल की राजनीति पर अपनी बात रखी है, जहां पटवारी ने कहा कि, नेता अपनी आस्था बदल सकता है, कार्यकर्ता नहीं.
इन दिनों लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटके लगते नजर आ रहे हैं, जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार दल बदल रहे हैं. वहीं अब दलबदल की पॉलिटिक्स पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी है.
जीतू पटवारी ने बीजेपी के बूथ विजय संकल्प पर भी जोरदार निशाना साधा है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वाले नेताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जहां इससे अब कांग्रेस परेशान नजर आ रही है. इस बीच अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दलबदल की राजनीति पर अपनी बात रखी है,