Gwalior news: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया BJP के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, पथराव को बताया निंदनीय
केंद्रीय नागरिक उड्डयनमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया श्योपुर पहुंचे, जहां पर उन्होंने श्री राम धर्मशाला में विधानसभा चुनाव भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया, उद्घाटन के बाद जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर सवार होकर वे श्योपुर शहर के मैन बाजार जय स्तंभ से ग्रामीण क्षेत्रो के लिए रवाना हुए, जहां पर उन्होंने भाजपा क जीत का दावा किया।
ग्वालियर चंबल इलाके में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सक्रिय हो चुके हैं, जिसके चलते उन्होंने श्योपुर दौरे के दौरान चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये चुनावी आगाज है और हमारा हर एक कार्यकर्ता चुनाव में उतरने के लिए उत्सुक हैं, जनता का आशीर्वाद सदैव भाजपा के साथ है और भारतीय जनता पार्टी और मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।
नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव की घटना पर सिंधिया बोले कि ये बहुत ही निंदनीय घटना है, इसकी जांच चल रही है, तो इस तरह से कहा जा सकता है कि अबकी बार ग्वालियर चंबल के रण में सिंधिया फैक्टर बेहद ही महत्वपूर्ण हो जाएगा, जोकि बीजेपी के लिए संजीवनी भी साबित हो सकता है।