Khandwa में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने किए धूनी वाले दादा के दर्शन, पत्नी के साथ किया पूजन

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खंडवा से बीजेपी की पांचवी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया, इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ धूनीवाले दादाजी दरबार में समाधि दर्शन किए और पूजा अर्चना कर धूनी माई में आहुति दी.
दादा जी दरबार पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को संतों ने आशीर्वाद दिया. दादाजी दरबार पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के साथ उनकी धर्मपत्नी भी नजर आ रही थी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ मंत्री तुलसी सिलावट, प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, यात्रा संभाग प्रभारी और इंदौर सांसद शंकर लालवानी, यात्रा प्रभारी जयपाल सिंह चावड़ा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, राम दांगोरे, नारायण पटेल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस उपस्थित रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खंडवा से बीजेपी की पांचवी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया, इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ धूनीवाले दादाजी दरबार में समाधि दर्शन किए और पूजा अर्चना कर धूनी माई में आहुति दी.