Jabalpur: कलेक्टर दीपक सक्सेना का फेसबुक अकाउंट हैक, लोगों से मांगे जा रहे पैसे
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। हैकर उनके नाम से लोगों से पैसे मांग रहा है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुलिस से शिकायत की है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड का खेल तेजी से चल रहा है, अब ऑनलाइन ठगों के निशाने पर आम व्यक्ति नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के नेता और अफसर है। प्रदेश सरकार के मंत्रियों के बाद अब अबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को निशाना बनाया गया है, दीपक सक्सेना का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है और उनके नाम से लोगों से पैसे की डिमांड की जा रही है।
मामले की जानकारी जब दीपक सक्सेना को लगी तो उन्होंने तत्काल साइबर पुलिस को इसकी शिकायत की ओर लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा, गौरतलब है कि इससे पहले कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के नाम से भी लोगों से पैसों की डिमांड की गई, साथ ही बीजेपी संगठन मंत्री के नाम से तो मंत्री रामनिवास रावत से 5 लाख रुपए मांग लिए, कुल मिलाकर ऑनलाइन ठग अब ठगी के लिए बेहद शातिराना तरीका अपना रहे है।