एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्टाइलिश अंदाज, फैशन शो में बिखेरा जलवा

सियासी स्टाइल से सियासत में सनसनी मचा देने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला, फैशन शो पर महाराज ने मॉडलिंग अंदाज में रैंप वॉक किया तो भारत मंडपम भी दर्शकों के शोर से गूंज उठा!

राजनीति के मंचों से इतर फैशन शो में सिंधिया का अलग अंदाज देखने को मिला। सिंधिया जितने अपने राजनीतिक अंदाज से जाने जाते हैं ,उतने ही अपने स्टाइलिश अंदाज से भी सुर्खियों में रहते हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य  सिंधिया को जब लोगों ने फैशन शो पर रैंप वॉक करते देखा तो उनका स्टाइल उनका अंदाज और ड्रेस अप देखकर हर कोई दंग रह गया।

दिल्ली में भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव के फैशन शो के दौरान जब ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्‍य मंत्री सुकांत मजूमदार रैंप वॉक करने पहुंचे। फैशन शो में सिंधिया ने क्रीम कलर के फैशनेबल चमचमाता एरी सिल्क के जैकेट के साथ गले में लाल कलर के मफलर को स्टाइलिश लुक में डाला हुआ है। वहीं साथ में सुकांत मजूमदार भी क्रीम की जैकेट पहने हुए थे

फैशन शो के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और केंद्रीय राज्‍य मंत्री सुकांत मजूमदार के बीच रैंप पर गजब का तालमेल देखने को मिला। पीएम मोदी के इन दोनो मंत्रियों के। निराले अंदाज ने लोगों को काफी प्रभावित किया। अपनी चिर-परिचित मुस्‍कान के साथ सिंधिया का जलवा रैंप पर कायम रहा। उन्‍होंने किसी प्रोफेशनल मॉडल की तरह रैंप वॉक किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button