MP: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जीतू पटवारी का प्रहार, कही ये बात
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, मैं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से 100 मंगलवार तक समय मांगूंगा उससे पहले बुला लेना अन्यथा जन जन तक शिवराज की किसान विरोधी सोच पहुँचाऊँगा।
किसानों के मुद्दे पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से हर मंगलवार मिलने का समय मांग रहे है , जीतू पटवारी ने कहा कि भगवान् श्री कृष्ण की तरह 100 अपराध माफ़ है , मैं भी 100 मंगलवार तक देखूंगा , अन्यथा शिवराज की किसान विरोधी सोच को जन जन तक लेकर जाऊंगा
वही जीतू पटवारी ने उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ द्वारा शिवराज को किसानों का लाडला बताने पर भी ऐतराज जताते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति बताये कि उन्होंने कल बोला वो सच था ये तीन दिन पहले बोला वो सही था।
कुल मिलाकर जीतू पटवारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह पर लगातार जुबानी हमले बोल रहे है साथ ही मोहन सरकार को भी किसानों के मुद्दे पर घेर रहे है। ‘