एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: दिलजीत दोसांझ इंदौरी पोहे जलेबी के हुए फैन, बोले- ऐसा स्वाद कही नही
इंदौरी पोहा का जायका भी दिलजीत सिंह को 56 दुकान पर खींच लाया, सिंगर दिलजीत सुबह सुबह 56 दुकान पहुंचे और पोहे जलेबी का स्वाद चखा, इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से भी मुलाकात की है।
इंदौर में रविवार सुबह एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ 56 दुकान पहुंचे। यहां पोहा और जलेबी का लुत्फ उठाया। इस दौरान फैंस का हुजूम लग गया। दिलजीत ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
गुलाबी ठंड के बीच दिलजीत दोसांझ ने सुबह साइकिल चलाने और सेहत बनाने का संदेश दिया। साइकिल चला रही महिला को शो में आने का निमंत्रण भी दिया।
दिलजीत का बाइपास स्थित C-21 एस्टेट ग्राउंड पर शाम में लाइव कंसर्ट होने वाला है, इस शो को लेकर एक तरफ विवाद है तो दूसरी तरफ हजारों फैंस को बेसब्री से इंतजार भी है।