Gwaliore दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विकासकार्यों को लेकर ली बैठक

महाराज यानि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक शहर के विकास का खास प्लान तैयार किया है.
अपने दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक ली. शहर के विकासकार्यों को लेकर हुई इस बैठक में तमाम अधिकारी नजर आ रहे थे. साथ ही एयरपोर्ट निर्माण, एलिवेटेड रोड, चंबल वॉटर प्रोजेक्ट कार्यों को लेकर बैठक में हुई चर्चा
इधर, बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के पार्टी छोड़ने पर सिंधिया ने कहा कि, चुनाव के माहौल में आवागमन चलता रहता है, चुनाव के 2 महीने पहले त्यागपत्र देना उनकी मंशा बताता है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो महाराज यानि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक शहर के विकास का खास प्लान तैयार किया है.