MP Assembly Election 2023 से पहले BJP विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का इस्तीफा, लगाया ये आरोप

MP में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां इससे पहले अब शिवपुरी के कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ रघुवंशी ने प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सीधा निशाना साधा है.
बीजेपी का दामन छोड़ने वाले विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि, महल की राजनीति के चलते उनके इलाके में कोई विकास कार्य नहीं किया जा रहा है. साथ ही उनके विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्ट अधिकारियों की पद स्थापना की जा रही है, जिससे कोलारस का विकास प्रभावित हो रहा है. उन्होंने साफ कर दिया है कि, इसकी शिकायत कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी कर चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां इससे पहले अब शिवपुरी के कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ रघुवंशी ने प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सीधा निशाना साधा है.