MP: ज्योतिरादित्य सिंधिया को देख भावुक हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, आंखों से निकले आंसू
मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उस वक्त फफक-फफक कर रो पड़े, जब उनके बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी। जैसे ही अंतिम यात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होने पहुंचे, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर उनके गले लगकर फूंट-फूंट कर रोने लगे। इस दौरान सिंधिया भावुक नजर आए और उन्होंने मंत्री तोमर को ढांढस बंधाया।
अंतिम यात्रा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बिरला नगर आवास से पुरानी छावनी निजी कृषि फॉर्म साडा रोड तक निकली, जिसमें हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए। देर शाम अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ये मेरे बहुत बड़ी क्षति हुई है। 40 साल पुराना हमारा संबध है, दिल आज बहुत भारी है। प्रघुम्न ओर उनके परिवार को सहन करने की शाक्ति दें.
बता दें कि, रविवार को ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल से हैदराबाद के लिए देवेंद्र तोमर को रैफर किया गया था। लेकिन रास्ते मे ही गंभीर हालत होने पर देवेंद्र सिंह तोमर की एयर एम्बुलेंस की भोपाल में इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में देवेंद्र तोमर का निधन हो गया था। ऊर्जा मंत्री के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और चुनाव के कुशल रणनीतिकार के रूप में अपनी पहचान रखते थे।