MP: फ़तेहाबाद-चंद्रावतीगंज रेलवे स्टेशन को मिली नई सौगात, नवनिर्मित 3 लिफ्ट का हुआ शुभारंभ
सांसद शंकर लालवानी और अनिल फिरोजिया ने रतलाम मण्डल के फ़तेहाबाद-चंद्रावतीगंज रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित तीन लिफ़्ट का शुभारम्भ किया। सांसदों की इस सौगात से ग्रामीणों और यात्रियों में ख़ुशी है।
फतेहाबाद चंद्रावतीगंज रेलवे स्टेशन पर लम्बे समय से लिफ्ट की मांग चल रही थी, यात्रियों को ब्रिज के ऊपर से या रेल पटरी पार करके प्लेटफार्म पर जाना पड़ता था , ब्रिज की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से बुजुर्ग लोग चढ़ नहीं पाते थे. इन परेशानियों को देखते हुए इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने केंद्र सरकार और रेलवे अफसरों से चर्चा कर फ़तेहाबाद-चंद्रावतीगंज रेलवे स्टेशन लिफ्ट मंजूर करवाई जिसका सांसद शंकर लालवानी , उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने शुभारम्भ किया।
सांसद लालवानी ने लिफ्ट शुरू होने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले समय में फ़तेहाबाद-चंद्रावतीगंज रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों का स्टापेज भी होगा जिससे ग्रामीणों और यात्रियों को लाभ मिल सके।
लिफ्ट शुभारम्भ के मौके पर मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष महेश भदोरिया, सरपंच प्रतिनिधि सुमित आंजना, सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।