Shivpuri की बेटी का कोटा से अपहरण, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परिजनों का बढ़ाया हौसला
कोटा से NEET की तैयारी कर रही शिवपुरी जिले के बैराड की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। जिसकी जानकारी जैसे ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगी वैसे ही उन्होंने पीड़ित बच्ची के पिता से फोन पर बात की और परिजनों का हौसला बढ़ाया जहां उन्होंने जल्द ही बेटी को वापस लाने की बात कही।
मध्यप्रदेश के शिवपूरी की रहने वाली है एक छात्र का राजस्थान के कोटा से अपहरण हो गया। बदमाशों ने उसके पिता के वॉट्सएप नंबर पर इसकी जानकारी दी। लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली वैसे ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया एक्टिव हो गए और उन्होंने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से फोन पर बात कर मामले की जानकारी दी। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने
पीड़ित बच्ची के पिता से भी फ़ोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिलाया की अब बेटी को वापस लाने की जिम्मेदारी मेरी है आप और आपका परिवार अपना ख्याल रखे। वह सिर्फ आपकी बेटी नहीं बल्कि मेरी बेटी भी है
बता दें, जिस छात्रा का अपहरण हुआ वह शिवपुरी के धाकड़ समाज की बेटी है. वह राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही थी. लेकिन 18 मार्च को वह लापता हो गई बाद में उसके पिता को अपराधियों ने फोटो भेज कर 30 लाख फिरौती की रकम मांगी.