MP: मतदाताओं को जागरूक करेंगे अवेयरनेस रथ, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने किया रवाना
प्रदेश में 29 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव आयोग का फोक्स उन क्षेत्रों में है जहां विधानसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत 75 से कम रहा था। चुनाव आयोग ने ऐसे इलाकों में मतदाताओं को जागरूक करने की योजना बनाई है। इसके लिए आज भोपाल से प्रदेशभर में 75 एलईडी युक्त जागरूकता वाहनों को रवाना किया गया है। यह वाहन कम वोटिंग प्रतिशत वाले इलाकों में जाकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।
वाहनों में लगी एलईडी से वोटिंग के लिए मतदान का प्रचार किया जाएगा। जिलों कलेक्टर की निगरानी में यह सब होगा।जिसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने आज भोपाल स्थित चुनाव आयोग के प्रदेश मुख्यालय से इन रथों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया है।
बता दें कि यह वाहन कम वोटिंग प्रतिशत वाले इलाकों में जाकर लोगों को मतदान के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।