Indore से कौन लड़ेगा सांसद का चुनाव?, सत्यनारायण पटेल ने दिए संकेत
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के चुनाव लडने के संकेत दिए है। इतना ही नही सत्तू पटेल ने दावा किया कि कांग्रेस एमपी में 29 में से 29 सीट जीतेगी।
इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा इस चर्चा के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने बड़ा बयान देते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के इंदौर से चुनाव लडने के संकेत दिया है, सत्तू पटेल ने कहा कि जिसे आलाकमान निर्देश देगा वो चुनाव लड़ेगा, जीतू पटवारी भी इंदौर से चुनाव लड़ सकते है।
वहीं सत्तू पटेल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में 29 में से 29 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी। कुल मिलाकर सत्तू पटेल के बयान के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इंदौर से किसे टिकट देती है।