MP News: महाराज सिंधिया से इमारती देवी ने लगाई गुहार, डबरा को जिला बनाने की मांग

डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से ऐसी मांग कर ली कि सियासी गलियारों में इमरती देवी सुर्खियों में आ गई।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने मंच से सिंधिया के सामने बड़ी मांग कर दी। इमरती मांग करते हुए कहा की महाराज डबरा को जिला बना दो, फिर इसके बाद भले ही मुझे टिकट मत देना।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी डबरा विधानसभा क्षेत्र का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। उन्होंने बूथ प्रभारी कार्यकर्ताओं एवं केंद्र प्रभारी से एक-एक कर चर्चा की और उन्हें बूथ को मजबूत बनाने और प्रत्येक बूथ से भाजपा को जीताने का मंत्र दिया।