PM Narendra Modi के आगमन को लेकर तैयारी शुरू, 21 अक्टूबर को आएंगे ग्वालियर

21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर दौरे पर रहेंगे, जहां पीएम मोदी सिंधिया स्कूल के 125 वें स्थापना समारोह में शामिल होंगे, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी, जहां पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल को चाक चौबंद कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचेंगे, जहां कार्यक्रम को लेकर शहर में जिला एवं पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं, एसपीजी के अधिकारी ग्वालियर आ चुके हैं और वह सुरक्षा व्यवस्थाओं का परीक्षण कर रहे हैं इसके लिए बाहर से दो हजार पुलिस कर्मियों का बल अतिरिक्त रूप से जिला पुलिस को मिला है, इसके अलावा स्थानीय बल के अफसर और जवान भी 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे
बता दें कि, इस पीएम मोदी ग्वालियर दुर्ग स्थित ऐतिहासिक सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में 21 अक्टूबर शाम को ग्वालियर आएंगे, वो विमानतल से ही हेलीकॉप्टर द्वारा किले पर पहुंचेंगे जहां से वह देर शाम लगभग 7 बजे सड़क मार्ग से वापस महाराज पुरा विमानतल आएंगे।