एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP News: संघ के साथ महाराज की मंत्रणा, गुना लोकसभा को लेकर हुई चर्चा
MP में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है, जहां दिग्गज नेताओं ने मैदान संभाल लिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों गुना और शिवपुरी दौरे पर हैं, जहां उन्होंने संघ कार्यालय पहुंचकर संघ पदाधिकारियों के साथ मेल-मुलाकात की है.
संघ कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ हुई गोपनीय बैठक में गुना लोकसभा सीट को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है. चर्चा के दौरान तमाम सिंधिया समर्थकों को कार्यालय से बाहर ही रखा गया था. वहीं अब इस गोपनीय बैठक के बाद संभावना जताई जा रही है की आने वाले समय में गुना की सियासत में अहम बदलाव दिखाई दे सकते हैं. बहरहाल, गुना में हुई संघ और महाराज की गुप्त बैठक का कितना असर, आने वाले दिनों में सियासत पर दिखाई देता है. ये आने वाला वक्त बताएगा।