Jhabua आएंगे PM MODI, CM मोहन यादव बोले- दौरा अद्भुत होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 11 फरवरी को एमपी के झाबुआ आएंगे, जहां से वह लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे. जिसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव कहा की पीएम नरेंद्र मोदी का झाबुआ दौरा सबसे अद्भुत दौरा साबित होगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर उज्जैन आए, यहां उन्होंने लोक शक्ति कार्यालय के समीप लोकसभा कार्यालय का शुभारंभ किया। जहां उन्होंने जनता को संबंधित करते हुए सरकार की कार्यशैली को लेकर अपनी बात रखी।
वहीं कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में बताया है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बड़े बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी। मुझे इस बात की भी खुशी है कि इसी माह की 11 तारीख को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर झाबुआ आ रहे हैं, माननीय प्रधानमंत्री जी का यह दौरा अद्भुत साबित होगा।
कुल मिलाकर देखा जाए तो भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है और उसी कड़ी में पीएम मोदी 11 फरवरी को झाबुआ आ रहे हैं.