एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: BJP की क्लस्टर मीटिंग में कैलाश विजयवर्गीय का अलग अंदाज, सबसे पीछे बैठे

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी तैयार नजर आ रही है, जहां सियासत के गढ़ इंदौर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिए.
इंदौर में आयोजित क्लस्टर बैठक में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नेताओं की सबसे आखिरी पंक्ति में बैठे दिखाई दिए, जहां विजयवर्गीय के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव और हरिनारायण यादव नजर आ रहे थे. वहीं जब जेपी नड्डा ने विजयवर्गीय को आखिर पंक्ति में देखा तो मंच पर बुलाया.
इधर, विजयवर्गीय की सादगी देख नेता भी हैरान नजर आए, जहां सभी ने विजयवर्गीय के इस अंदाज की जमकर सराहना की है. बहरहाल, इंदौर में हुई बीजेपी की क्लस्टर मीटिंग का कितना असर आगामी लोकसभा चुनाव पर दिखाई देता है. ये आने वाला वक्त बताएगा।