Indore: बाणेश्वरी कावड़ यात्रा की तैयारी, युवाओं के साथ भक्ति की शक्ति दिखाएंगे MLA गोलू शुक्ला

धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में युवाओं को धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ा रहे सनातनी विधायक गोलू शुक्ला ने बाणेश्वरी कावड़ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है. सनातनी विधायक गोलू शुक्ला एक बार फिर भगवान शिव के अति प्रिय सावन माह में कावड़ लेकर निकलेंगे, जहां शुक्ला के साथ हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में युवा बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का हिस्सा बनेंगे.
सनातनी विधायक गोलू शुक्ला के नेतृत्व में निकलने वाली बाणेश्वरी कावड़ यात्रा की तैयारी शुरू हो चुकी है, जहां शुक्ला ने कावड़ यात्रा का पहला आमंत्रण बाबा महाकाल को दिया है. वहीं कावड़ यात्रा से जुड़ी तैयारियों को लेकर बैठकों का सिलसिला जारी है, जहां इन बैठकों में युवाओं की बड़ी संख्या अंजनेश शुक्ला के साथ शामिल हो रही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में युवाओं को धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ा रहे सनातनी विधायक गोलू शुक्ला ने बाणेश्वरी कावड़ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है. सनातनी विधायक गोलू शुक्ला एक बार फिर भगवान शिव के अति प्रिय सावन माह में कावड़ लेकर निकलेंगे.
 
				 
					



