Indore में भाई और भैया की जोड़ी का दिखेगा असर, विकास को लगेंगे चार चांद
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के विकास को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, जहां उनके साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नवाचार भी असर दिखा रहे हैं. भाई और भईया की ये जोड़ी इंदौर को विकास के ट्रैक पर रफ्तार देने के लिए तैयार नजर आ रही है.
भाई यानि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भैया यानि महापौर पुष्यमित्र भार्गव. जी हां, इन दिनों ये दोनों दिग्गज नेता इंदौर को विकास के ट्रैक पर आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं, जहां ट्रैफिक सुधार से लेकर अलग-अलग डेवलपमेंट के कामों के लिए ये जोड़ी खास प्लान तैयार करती नजर आ रही है. इधर, इन दोनों को करीब से जानने वालों की माने तो इंदौर के इतिहास में भाई और भैया की ये जोड़ी विकास के मामले में सबसे कारगार जोड़ी साबित होगी, जहां इस स्वर्णिम काल में इंदौर विकास के बेहद खास आयाम आसानी से छू लेगा.
इंदौर की नब्ज को जानने वाले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के लंबे अनुभव का फायदा जहां इंदौर को मिलेगा, तो वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव के शानदार विजन और नए-नए नवाचारों से इंदौर विकास की नई इबारत लिखेगा. कुलमिलाकर, देखा जाए तो भाई और भैया की जोड़ी इंदौर के विकास के लिए बेहद कारगर साबित होगी, जहां इस जोड़ी के विकास विजन का असर जल्द शहर में देखने मिलेगा.