Indore news: कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला की पहल, विधानसभा-2 में लगा सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर
विधानसभा एक से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों एक्टिव नजर आ रहे हैं, जहां विजयवर्गीय के नेतृत्व में इंदौर का सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर विधानसभा दो में आयोजित किया गया. इस स्वास्थ्य शिविर की कमान दादा दयालु यानी एमएलए रमेश मेंदोला ने संभाली, जहां इस शिविर में हजारों लोगों का मुफ्त इलाज भी हुआ है।
स्वास्थ्य शिविर में दो नंबर विधानसभा की तासीर के अनुरूप हजारों लोगों के इलाज की सर्वसुविधा युक्त व्यवस्था की गई थी, जहां दो नंबर और तीन नंबर विधानसभा की जनता के लिए लगे स्वास्थ्य शिविर में आकाश विजयवर्गीय भी एक्टिव नजर आ रहे थे. इस दौरान शिविर में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे थे, जहां उन्होंने शिविर को स्वास्थ्य के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया।
इधर, स्वास्थ्य शिविर में कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर इंदौर को स्वास्थ्य के मामले में भी नंबर वन बनाने की इच्छा जाहिर की है, तो वही शहर के सबसे बड़े स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए लोगों का आभार भी जताया है.
बहरहाल, सबसे बड़े स्वास्थ्य शिविर पहुंचकर हजारों लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया है।