ताई-भाई की जोड़ी दिखी साथ, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के बीच चला लंबी चर्चा का दौर

सियासत के गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर में एक बार फिर ताई और भाई की जोड़ी एक साथ दिखी, जहां ताई और भाई की जोड़ी ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत आयोजित हितधारक बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान ताई और भाई के बीच लंबी चली गुफ्तगू सियासत में सुर्खियां बटोर रही है.
मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अंतर्गत हितधारक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें ताई और भाई यानि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन साथ दिखाई दिए. इस दौरान दोनों के बीच लंबी बातचीत का दौर भी चला. साथ ही बैठक में ताई ने भी अपने सुझाव सभी के साथ साझा किए हैं. इस दौरान बैठक में एमएलए रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर और मनीष शर्मा मामा मौजूद थे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सियासत के गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर में एक बार फिर ताई और भाई की जोड़ी एक साथ दिखी, जहां ताई और भाई की जोड़ी ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत आयोजित हितधारक बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान ताई और भाई के बीच लंबी चली गुफ्तगू सियासत में सुर्खियां बटोर रही है.