एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore: पेपर लीक कांड पर प्रेस वार्ता, कांग्रेस नेताओं ने अक्षय बम को घेरा

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीजेपी नेता डॉ. अक्षय बम द्वारा संचालित आइडियलिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में हुए पेपर लीक कांड पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने तमाम आरोप अक्षय बम पर लगाए हैं।

प्रेस वार्ता लेने पहुंचे पूर्व विधायक रवि जोशी, मृणाल पंत, अजय चोरडिया, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, युवा कांग्रेस विधि विभाग के राष्ट्र समन्वयक जयेश गुरनानी, NSUI शहर अध्यक्ष रजत पटेल ने बताया की, इस घटना से यह आशंका प्रमाणित हुई है कि, प्रदेश के विश्वविद्यालयों में सालों से पेपर माफिया का गोरखधंधा चल रहा है। पिछले सालों में भी मीडिया के साथियों सहित छात्र नेता पेपर लीक की शिकायत कुलपति रेणु जैन और विश्ववि‌द्यालय के रजिस्ट्रार से करते रहे हैं परंतु कुलपति और रजिस्ट्रार ने कभी भी इन शिकायतों की जांच नहीं कराई। इस बार भी कुलपति और रजिस्ट्रार ने पेपर लीक की घटना को रफा-दफा करना चाहा परंतु स्पष्ट प्रमाण होने और मीडिया तथा छात्र नेताओं की सक्रियता के चलते ऐसा नहीं हो पाया। परीक्षा से 15 घंटे पहले लीक पेपर की प्रति देखने के बावजूद अगले दिन MBA Quantitative Techniques का पेपर आयोजित करवाना यह प्रमाणित करता है कि कुलपति और रजिस्ट्रार ने पेपर लीक की घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की है।

कांग्रेस नेताओं ने बताया की, नियमानुसार कुलपति के निर्देश पर बनी कमेटी ही निजी कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाती है। यदि पेपर लीक होता है तो इसके लिए विश्वविद्यालय की सर्वोच्च अधिकारी के रूप में कुलपति नैतिक और अधिकारीक, दोनों तरह से जिम्मेदार हैं। विश्ववि‌द्यालय के ऑर्डिनेंस 5, पैरा 1 के मुताबिक परीक्षा संबंधी हर कार्य की समस्त जिम्मेदारी विश्ववि‌द्यालय के रजिस्ट्रार की है और इस नाते पेपर लीक होता है तो इसके लिए रजिस्ट्रार भी स्पष्टतः जिम्मेदार हैं।

कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीजेपी नेता डॉ. अक्षय बम द्वारा संचालित आइडियलिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में हुए पेपर लीक कांड पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने तमाम आरोप अक्षय बम पर लगाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button