Dewas news: कालापीपल में विक्रम राजे पवार की एंट्री, सैंकड़ों मंचों से हुआ का स्वागत-सत्कार
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां ऐसे में अब देवास रियासत से आने वाले बीजेपी के युवा नेतृत्व विक्रम राजे पवार ने भी मैदान संभाल लिया है. विक्रम पवार समरसता यात्रा लेकर कालापीपल पहुंचे हैं, जहां देवास से कालापीपल तक समरसता यात्रा में शामिल विक्रम पवार का सैंकड़ों मंचों से स्वागत सत्कार हुआ है. वहीं पवार की कालापीपल में एंट्री के साथ ही उनका दम भी देखने मिला है.
देवास विधानसभा के युवा नेता विक्रम राजे पवार ने अब कालापीपल का रूख कर लिया है, जहां समरसता यात्रा लेकर कालापीपल पहुंचे विक्रम पवार का कालापीपल की जनता ने भी दिल खोलकर स्वागत-सत्कार किया है. इस दौरान कहीं पवार पर फूल बरसाए गए तो कहीं उन्हें फलों से तौला भी गया. इस दौरान पवार ने जब जनता से ये पूछ लिया की, आने वाले समय में आप मेरा कितना साथ दोगे, तो जनता ने हाथ उठाकर पवार का पूरा साथ देने का वादा किया है.
देवास रियासत के युवराज विक्रम राज पवार का बदला सियासी रूट कालापीपल में विधायक कुणाल चौधरी की कितनी टेंशन बढ़ाएगा, इसे लेकर जब विक्रम राज पवार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने क्या कुछ कहा, जरा आप खुद ही सुनिए।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो विक्रम राजे पवार का कालापीपल में अच्छा खासा दम देखने मिला है, जहां सियासी सूत्रों की माने तो विक्रम राजे पवार को संगठन के शीर्ष नेताओं से भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कालापीपल से हरी झंडी मिल चुकी है. यही कारण है की अब कालापीपल में पवार का पावर देखते ही बन रहा है.