MP news: कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की हुई मुलाकात, क्या टिकट बदलने को लेकर हुई बात?
मध्य प्रदेश कांग्रेस में टिकट को लेकर विरोध लगातार जारी है। प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर हंगामे के बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी पीसीसी चीफ कमलनाथ से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 1 घंटे तक मुलाकात की है।
कमलनाथ के बंगले पर सुबह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी था, जहां कमनलाथ से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि, सबसे खराब काम प्रत्याशियों का चयन करना है। सभी को टिकट नहीं दे सकते। उम्मीदवारों का नाराज होना स्वाभाविक है। इसके साथ ही दिग्गी ने नाराज नेताओं से मिलकर काम करने की अपील की है।
कांग्रेस में टिकट को लेकर मचे हंगामें के बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जब कमलनाथ के बंगले पहुंचे। इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने दिग्गी की गाड़ी को घेर लिया। इसके बाद दिग्विजय बंगले के अंदर गए, जहां उन्होंने करीब 1 घंटे तक कमलनाथ से मुलाकात की। इसके बाद वे रवाना हो गए।