एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: दशहरा मैदान पर रावण के साथ होगा लंका दहन, तैयारी पूरी
इंदौर में दशहरे पर इस बार 111 फीट का रावण जलेगा. यहां के ऐतिहासिक दशहरा मैदान पर 250 फीट क्षेत्र में लंका भी बनाई जाएगी,जिसे रावण के साथ ही जलाया जाएगा.
दशहरा महोत्सव समिति के सदस्यों ने बताया कि, दशहरे पर हर साल की तरह इस साल भी ऐतिहासिक दशहरा मैदान पर 250 फुट क्षेत्र में लंका का निर्माण कर बुराई के प्रतीक 111 फीट के रावण का दहन किया जाएगा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में दशहरे पर इस बार 111 फीट का रावण जलेगा. यहां के ऐतिहासिक दशहरा मैदान पर 250 फीट क्षेत्र में लंका भी बनाई जाएगी,जिसे रावण के साथ ही जलाया जाएगा.