Indore news: कमलनाथ ने की मीडियाकर्मियों से बदसलूकी, कही ये बात
MP में एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है, तो वहीं कांग्रेस भी लगातार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई नजर आ रही है। इस बीच सियासत के गढ़ इंदौर आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जहां एक कार्यक्रम में वे पत्रकारों पर ही भड़क गए, जहां उन्होंने पत्रकारों को कार्यक्रम से जाने तक की बात कह डाली।
इंदौर में आयोजित मातंग समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अचानक पत्रकारों पर भड़क गए, जहां उन्होंने मंच से ही पत्रकारों को कार्यक्रम से जाने तक की बात कह डाली। साथ ही उन्होंने कहा कि, जिसे जाना है वह जाए, वापस लौट कर ना आए। कमलनाथ के रवैया से खफा पत्रकारों ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।
इससे पहले भी लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में कमलनाथ का इसी तरह का रवैया सामने आ चुका है, जिसमें वह पत्रकारों पर भड़कते नजर आए हैं।