Mandsaur में कमलनाथ की सभा संपन्न, बड़ी संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ता
विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाते ही मध्य प्रदेश के साथ-साथ मंदसौर में भी चुनावी पारा चढ़ने लगा है, जहां अब नाम निर्देशन पत्र की वापसी के बाद मंदसौर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के चारों विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मंदसौर में सभा संपन्न हुई.
सभा में हजारों लोगों ने भाग लिया, और सभा जल्दी होने के कारण कई लोग रास्ते में ही आते- आते सभा समाप्त हो गई थी. कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, यह 2023 का चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है. जनता सब जानती है. गांव गरीब किसानों और मजदूरों के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कई वचन दिए हैं, जिनको हम पूरी ईमानदारी से 5 साल में पूरा करेंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाते ही मध्य प्रदेश के साथ-साथ मंदसौर में भी चुनावी पारा चढ़ने लगा है, जहां अब नाम निर्देशन पत्र की वापसी के बाद मंदसौर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के चारों विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मंदसौर में सभा संपन्न हुई.