MP news: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा जोरदार निशाना
MP Assembly Election 2023 की हलचल के बीच पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा।
पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, बीते दिनों से एमपी के दौरे पर हूं। बीजेपी एमपी में अपनी विकास यात्रा के कीर्तिमान के कारण फिर जीत हासिल करेगी। प्रदेश में बदलाव हुआ है। किसान से लेकर गरीब और उद्योग से लेकर महिला शक्ति सभी आगे बढ़ रहे हैं। मैं छत्तीसगढ़ में था वहां आश्चर्यजनक चुनावी परिणाम होंगे। हम राजस्थान भी जीतेंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा।