Chhindwara: नकुलनाथ ने दाखिल किया नामांकन, कमलनाथ ने कही ये बात
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कमलनाथ समेत कई नेता शामिल हुए. नकुलनाथ ने नामांकन रैली और सभा के बाद नामांकन दाखिल किया.
एमपी के सबसे चर्चित लोकसभा सीट छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दौरान उनकी पत्नी प्रिया नाथ और पिता कमलनाथ मौजूद रहे हैं। नकुलनाथ के नॉमिनेशन के साथ ही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। नॉमिनेशन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी। छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ नॉमिनेशन से पहले शिकारपुर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। नॉमिनेशन से पहले कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपने खास सहयोगी दीपक सक्सेना को भी मना लिया है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कमलनाथ समेत कई नेता शामिल हुए. नकुलनाथ ने नामांकन रैली और सभा के बाद नामांकन दाखिल किया.