Bhagoriya में शामिल हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, ढोल और मांदल की थाप पर थिरके

आदिवासी अंचल में भगोरिया का पर्व संपन्न हो चुका है, जहां भगोरिया पर्व के दौरान अबकी बार नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का अलग अंदाज देखने मिला, जहां विजयवर्गीय ने आदिवासी अंदाज दिखाते हुए जमकर ढोल और मांदल बजाए. साथ ही विजयवर्गीय थिरकते भी नजर आए.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आदिवासी अंचल में पहुंचकर भगोरिया पर्व का आनंद लिया. इस दौरान विजयवर्गीय के साथ वन मंत्री नागर सिंह चौहान मौजूद रहे. यहां विजयवर्गीय आदिवासी अंदाज में नजर आ रहे थे, जहां उन्होंने आदिवासी अंदाज में ढोल और मांदल बजाते हुए जमकर डांस किया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो आदिवासी अंचल में भगोरिया का पर्व संपन्न हो चुका है, जहां भगोरिया पर्व के दौरान अबकी बार नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का अलग अंदाज देखने मिला, जहां विजयवर्गीय ने आदिवासी अंदाज दिखाते हुए जमकर ढोल और मांदल बजाए. साथ ही विजयवर्गीय थिरकते भी नजर आए.